सीओ ने कांस्टेबल,हेड कांस्टेबलो एवं बीट प्रभारियों के साथ की बैठक
कोंच(जालौन) -कानून ब्यबस्था को और चुस्त दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से सीओ ने बीट प्रभारियों एवं हेड कांस्टेबलों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कोतवाली में रविवार को आयोजित हुई बैठक में सीओ उमेश कुमार पाण्डेय ने कोतवाली में तैनात कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल बीट प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन पूर्ण ईमानदारी के साथ करें इलाके में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष नजर रखें उनकी गति विधियों को देखे जरा भी शक होने पर उसकी सूचना थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को दे उन्होंने कहा की किसी भी ब्यक्ति को परेशान न किया जाए जो भी पुछतांछ करे वह कानून के दायरे में रहकर करें यदि किसी भी पुलिस कर्मी की शिकायत जनता के किसी भी ब्यक्ति के द्वारा आती है तो उस पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई अवश्य की जाएगी पुलिस कर्मी जनता से बेहतर तालमेल बनाकर अपना काम करें इलाके में गश्त बढ़ाये अपनी ड्यूटी पर हमेशा मुस्तैद रहे और सभी पुलिस कर्मी बर्दी पहने रहे इस दौरान प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह इंस्पेक्टर क्राइम नरेन्द्र कुमार सिंह उपनिरीक्षक बलराम शर्मा बिपिन कुमार सुरेश कुमार शैलेन्द्र रघुवंशी लक्ष्मण सिंह रामू गुर्जर अनूप कुमार आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?