विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार कर सौंपी जिम्मेदारी

कोंच (जालौन) विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप सिंह के फील्ड में रहकर कार्य करने की प्रक्रिया से लोगों में एक अच्छी पकड़ बना रखी है जिसके कारण गौरक्षा समाज सेवा एवं अन्य क्रिया कलापों पर जरा सी भी परेशानी होने पर आमजनमानस तत्काल ही नगर अध्यक्ष को फोन लगा देते हैं और फोन मिलते ही नगर अध्यक्ष भी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए तत्काल ही जरूरत मंद के सहयोग के लिए अपनी टीम के साथ पहुंच जाते हैं इस कारण कार्य का बोझ बढ़ने पर नगर अध्यक्ष ने जिला उपाध्यक्ष साकेत शाण्डिल्य की उपस्थिति में दिन बुधवार को कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नगर उपाध्यक्ष अमित मोदी अर्जुन वैद्य राजीब लोचन मिश्रा संतोष तिवारी जीतू नगर मंत्री सुमित सह मंत्री शिवम लखेरा गोपालजी सेवा प्रमुख रजनीश बिशेष सम्पर्क प्रमुख बिक्की अग्रवाल प्रचार प्रमुख हिमांशु वर्मा गौरक्षा प्रमुख अनुराग सह प्रमुख सोनू बजरंग दल संयोजक आदर्श कुशवाहा सह संयोजक अंश यादव बिशाल पटवा गौरक्षा प्रमुख अभिषेक राठौर सह प्रमुख संदीप कश्यप मिलन केंद्र प्रमुख अनुराग सह प्रमुख रामजी अग्रवाल सुरक्षा प्रमुख मनीष यादव सह प्रमुख राहुल दुबे छात्र सम्पर्क प्रमुख अभिषेक कुशवाहा आदि को जिम्मेदारी सौंपते हुए गौसेवा एवं समाज सेवा की बेहतर व्यबस्था एवं सेवा किये जाने की अपेक्षा की है जिसमें नव नियुक्त पदाधिकारियों ने भी अपने नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है और हम पर भरोसा किया है उस पर हम सब खरा उतरने की पूर्ण कोशिश करेंगे।
What's Your Reaction?






