526 नलकूपों के बकायेदार उपभोक्ता पुराना बकाया जमा करने में नहीं दिख रहे दिलचस्पी
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) उपखंड कालपी क्षेत्र के बकायेदार नलकूप उपभोक्ता अपने-अपने बिलों को जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की माने तो अगर 30 जून तक मार्च 2024 तक के बकाया बिल की अदायगी नहीं की गई, तो ऐसे उपभोक्ता बिल माफी का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
विभागीय सूत्रों के अनुसार किसानों के हितों के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा सिंचाई के लिए स्थापित नलकूपों में बिजली के बिलों को मुफ्त कर दिया गया है। उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने बताया कि मार्च 2023 तक नलकूपों के बिजली का संपूर्ण भुगतान करने वाले कृषकों को मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। एसडीओ ने बताया कि 526 नलकूपों के उपभोक्ता अभी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपनी बकाया धनराशि को जमा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 30 जून 2024 तक सभी बकायेदार नलकूप उपभोक्ता अपनी-अपनी बकाया धनराशि को जमा कर दें। वरना वह इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाएंगे। अवर अभियंता जितेंद्र कुमार सिंह तथा जेई अमन खान के द्वारा बकायेदार नलकूप उपभोक्ताओं को निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
What's Your Reaction?