युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला निकला झूठा
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला झूठा निकला। बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। जिसमें एक युवक को ही घटना का जिम्मेदार माना है हालाकि पुलिस ने सभी नामजदों को गिरफ्तार किया है। जिन पर अलग अलग आरोप लगाये गए हैं।
मालूम हो कि गत 26 जून को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 21 वर्षीय युवती के परिजन ने 4 युवको पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था लेकिन पुलिस की जाँच में सामूहिक दुष्कर्म का मामला झूठा निकला है बुधवार को पुलिस ने मामले की हकीकत से पर्दा उठा दिया है जिसमें सामूहिक दुष्कर्म की घटना को नकार मामले को शादी का झांसा देकर बलात्कार माना है इस मामले में आरोपी विक्रम बाल्मिक पुत्र जगदीश निवासी कोटरा जोकि पीड़ित युवती का फोटो वायरल करने की धाराओं में जेल भेजा है वही उसके तीन अन्य सहयोगी चंदन वाल्मीकि दौलत बाल्मीक व अर्जुन बाल्मीकी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिन्हे अन्य धाराओं में भेजा है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी ने इस घटना को गैंगरेप की घटना नहीं माना है तथा कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह एडिशनल स्पेक्टर अशरफ अली द्वारा इस पूरे मामले के खुलासे किए जाने पर पुलिस टीम को बधाई दी।
What's Your Reaction?