पुलिस ने नाबालिक चोर को सोने चांदी के आभूषणों के साथ किया गिरफ्तार
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन- चुर्खी थाना पुलिस ने नाबालिक चोर को सोने चांदी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार नाबालिक बेहद शातिर' बताया जा रहा है जिसने अपनी मां के गहने भी चोरी करके बेच दिए थे ।
बुधवार को क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेन्द्र पचौरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चुर्खी थाना क्षेत्र में गत दिनों चोरी की कई घटनायें प्रकाश में आई थी जिनके खुलासे के लिए थाना पुलिस प्रत्यनशील थी पुलिस की माने तो थानाध्यक्ष चुर्खी राजीव वैश उपनिरीक्षक योगेन्द्र शर्मा 5 जुलाई को गश्त पर निकले थे उसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली की चोरी की घटनाओं में शामिल एक नाबालिक चोर बाबई गांव के पास मौजूद है पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी तो पुलिस को देख कर उक्त किशोर भागने लगा पुलिस ने घेर कर उसे हिरासत में लिया तथा पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम आलोक पुत्र गजेंद्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम धामनी थाना सिरसा कलार बताया पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से दो अंगूठी सोने की एक चैन सोने की तीन सैट कानों के एक ओम सोने का सहित 30 ग्राम सोने के आभूषण व तकरीबन ढाई सौ ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया नाबालिक किशोर बेहद ही शातिर है इसने क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया है यही नहीं उसने अपने मां के गहने भी बेचने में कोई संकोच नहीं किया है पुलिस ने पकड़े गए नाबालिग युवक का चिकित्सा परीक्षा के बाद उसे ललितपुर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?