यमुना नदी के घाट से अज्ञात बदमाशों ने लाइक उठाई, पुलिस जांच में जुटी

कालपी जालौन स्थानीय नगर के यमुना नदी के तट में स्थित घाट से अज्ञात बदमाशों के द्वारा मोटर साइकिल की चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित के द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त संबंध में वादी दानिश अंसारी पुत्र हारून निवासी मोहल्ला मिर्जा मंडी कस्बा कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि प्रार्थी की मौसी दिनांक 9- 8 -2025 को यमुना नदी में डूब गई थी। जिसे निकालने के लिए दिनांक 12- 8-.2025 को एनडीआरएफ की टीम आई हुई थी। मैं अपनी डीलक्स मोटर साइकिल को लेकर यमुना नदी के पीला घाट में पहुंच गया। समीप में अपनी मोटरसाइकिल को शाम 4:30 बजे खड़ी कर दी। तथा नजदीक बैठकर यमुना नदी को देखता रहा। शाम करीब 6:50 बजे जब प्रार्थी वापस लौटा तो मोटरसाइकिल गायब मिली। इस मामले को लेकर प्रार्थी के द्वारा डायल 112 पुलिस टीम को अवगत करा दिया। प्रार्थी ने अपनी मोटरसाइकिल को संभावित ठिकानों में तलाश करता रहा। लेकिन वाइक नहीं मिली। वादी की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना की विवेचना रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना के द्वारा शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?






