नव विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत चार पर लिखा दहेज हत्या का मुकदमा

Jun 29, 2024 - 07:03
 0  102
नव विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत चार पर लिखा दहेज हत्या का मुकदमा

कोंच( जालौन) -कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम ऊंचागांव में पुलिस ने पति समेत चार आरोपितों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है मृतका के पिता का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरा न करने पर आरोपितो ने उनकी पुत्री की हत्या कर दी।

ग्राम ऊंचागांव निबासी 26 वर्षीय प्रियंका जाटव को अपने घर के कमरे में फांसी पर लटकती हुई पाई गई थी पुलिस ने उसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था पहले तो इस घटना को आत्महत्या बताया गया था लेकिन बाद में मृतक के पिता गजेंद्र सिंह ने इसे हत्या बताते हुए मृतका के पति दिलीप जाटव सास कमला देवी ससुराल धर्मदास देवर राहुल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है उनका आरोप है कि उक्त आरोपित उनकी पुत्री से अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे मांग पूरा न करने पर उसकी हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैस का कहना है कि पति समेत चार आरोपितों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है विबेचना जारी है जल्द ही गिरफ्तारियां भी हो जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow