चोरों ने प्राइमरी स्कूल को बनाया निशाना, ले उड़े कीमती सामान
कोंच (जालौन) - कोतवाली अंतर्गत ग्राम पनयारा में निजी कोचिंग भवन का ताला तोड़कर चोर वहां रखा कम्प्यूटर एवं कीमती सामान चोरी करके ले गए कोचिंग सेंटर के संचालक ने कोतवाली में तहरीर दी है।
ग्राम पनयारा निबासी धर्मेन्द्र कुमार गांव के पास ग्राम ताहरपुरा मार्ग पर बने अपने भवन में कोचिंग सेंटर बच्चों को पढ़ाने के लिए कोचिंग सेंटर चलाया करते है रविवार की रात उनके कोचिंग सेंटर के दरवाजे के ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे वहां पर रखा कम्प्यूटर प्रिंटर इन्वर्टर बैट्री स्टेपलाइजर कार की बैटरी व किसान बाली मशीन सामान चुराकर ले गए सोमवार को जब वह धर्मेन्द्र जब वहाँ कोचिंग खोलने के लिए पहुँचे तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली उन्होंने तुंरन्त कोतवाली पहुचकर पुलिस को चोरी हो जाने की जानकारी दी वही ग्राम मनोहरी के प्राथमिक विधालय की प्रधानाचार्या सविता गुप्ता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि चोरों ने उनके विद्यालय का ताला तोड़कर वहां रखा सामान व कुछ वर्तन तथा खाने पीने के सामान चोरी करके भाग गए तथा कीमती कागजात भी अपने साथ ले गए कोतवाली के प्रभारी अरूण कुमार राय ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?