महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मामला किया पंजीकृत

कोंच (जालौन) - नगर के एक मोहल्ला में महिला को आर्थिक लाभ पहुचाने का झांसा देकर आरोपित उसके साथ लम्बे समय से दुष्कर्म करता आ रहा है अब वह महिला आरोपित के विरुद्ध शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपित से उसकी पहचान तीन वर्ष पूर्व हुई थी तब आरोपित ने उसके परिवार की आर्थिक मदद कर उसके पति को काम दिलाने की बात कही थी जिसके बाद उसका आना जाना उसके घर में शुरू हो गया आरोपित ने मौका पाकर एक दिन उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर तब से लागतार उसका शारीरिक शोषण बगैर उसकी मर्जी के करता आ रहा है अब महिला का कहना है कि आरोपित अब उसे धमका कर मारपीट भी करने लगा है गुरुवार को महिला कोतवली पहुँची और पुलिस को अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित दीपक तिवारी निबासी जैतपुरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र सिंह बताया कि महिला की तहरीर पर उक्त आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इस घटना के सम्बंध में इलाके के उपनिरीक्षक को जांच सौंपी गई है।
What's Your Reaction?






