जिला अस्पताल में डा. सोनी की अभ्रदता से मरीज परेशान
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी मरीजों को लिख रही बाहर की दवाइयां
कच्छ के अंदर और बाहर रहता है दलालों का बोलबाला
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन) जिला अस्पताल उरई के बी. ब्लाक कक्ष में बैठने वाले डाक्टर कृष्णगोपाल सोनी जो कि हृदय रोग और डायबिटीज के विशेषज्ञ माने जाते है मगर वह सभी तरह के मरीजों को देखने का काम करते देखे जाते है। सूत्रों की अगर मानें तो डाक्टर सोनी कक्ष में आने वाले मरीजों को देखना तो दूर की बात अभ्रदता करने से नहीं चूकते है तथा जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद भी कक्ष में आने वाले मरीजों के पर्चे पर सरकारी दवाईयां न लिखकर बाहर दवाई लिखते हुए देखे जा सकते है।सूत्र तो यहां तक बताते है कि डाक्टर सोनी के कक्ष के बाहर और अंदर दलालों का ही बोलबाला रहता है वहीं दलाल आने वाले मरीजों का पर्चा लेकर डाक्टर सोनी को थमा देते है उसी के आधार पर डाक्टर साहब गरीब मरीजों के पर्चे पर मंहगी से मंहगी दवाईयां प्राइवेट मेडिकल स्टोर की लिखने से नहीं चूकते है। सूत्रों की अगर माने तो अगर कोई मरीज डाक्टर साहब के कक्ष में धोखे से घुस गया तो वह मरीज के साथ अभ्रदता कर कक्ष से बाहर निकालते हुए कहते कि अगर मोदी जी भी इस तरह कक्ष में घुसने की कोशिश करेंगे तो उन्हें भी कक्ष से बाहर निकाल कर लाइन में लगवा देगें। डाक्टर सोनी जी की इस अभर्द भाषा शैली के चलते अस्पताल आने वाले गरीब मरीजों को भारी कष्ट का सामना करना पड़ता है।जबकि जिला अस्पताल में
What's Your Reaction?