कई वर्ष बाद फिर लगेगा उरई में दंगल

Sep 10, 2023 - 20:04
 0  80
कई वर्ष बाद फिर लगेगा उरई में दंगल

अमित गुप्ता

संवाददाता

जालौम उरई  आम जनमानस को यह जानकर खुशी होगी कि करीब डेढ़ दशक बाद फिर से श्री घटिया बाले महाबीर मंदिर की कृपा और उन्हीं के प्रांगण में स्व. पं० महेश प्रसाद अवस्थी जी की स्मृति में दंगल लगने जा रहा है।देश के कई नामी गिरामी पहलवानो की कुश्तियों का गवाह बना यह दो दिवसीय दंगल 26 व 27 सितम्बर 2023 को आयोजित होगा ( स्थान-श्री घटिया वाले महावीर मंदिर पाठकपुरा ,उरई)। श्री घटिया वाले महाबीर मंदिर प्रांगण में लगने वाले ऐतिहासिक दंगल की ख्याति प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में रही है। कई प्रदेशों के बड़े पहलवान यहां कुश्ती लड़ कर अपनी हुनर दिखा चुके हैं | स्व. पं० महेश प्रसाद अवस्थी जी , स्व. ऋषि कुमार त्रिपाठी जी और स्व. डॉ० रामसेवक निरंजन के विशेष प्रयासों से लगने वाले इस दंगल ने जिले को कई बड़े बड़े पहलवान दिए । बुढ़वा मंगल के अवसर पर लगने वाले दो दिवसीय दंगल को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ती थी। कुश्ती देखने वालों का जुनून ऐसा होता था कि वह चिलचिलाती धूप में भी घंटो एक ही जगह पर बैठे रहते थे । ग्रामीण क्षेत्र से लोग सुबह से ही अपने वाहनों से दंगल देखने के लिए निकल पड़ते थे, आखिरी कुश्ती देखकर ही लोग अपने घरों को लौटते थे फिर चाहे रात कितनी ही क्यों ना हो जाए। श्री घटिया वाले महावीर मंदिर पर लगने वाले दंगल में देश के जाने-माने पहलवानों में शुमार भारत भीम, जनार्दन गोरखपुर, चंदगी राम हरिशंकर बाबा अयोध्या, कुंवर पाल बाबा हाथरस जैसे राष्ट्रीय पहलवान दाव पेंच दिखा चुके हैं। इस दंगल ने जिले को दौलत भरसूडा , किशना पहलवान, मोती सधारा बम बम झलोंकर, राजवीर सिंह सरसई, चरण सिंह, दौलत भरसूडा, हरिहर कोना जैसे पहलवानों को भी पहचान दी है। जिले के इन पहलवानों में कई बुंदेलखंड केसरी का खिताब भी हासिल कर चुके हैं। जिले के और भी कई पहलवान जो इस समय प्रदेश स्तर पर दाव पेच दिखा रहे हैं वह इसी दंगल से निकले हुए हैं । स्व. पं० महेश प्रसाद अवस्थी का इस दंगल से गहरा नाता रहा है। उनके प्रयासों से ही दंगल देश मे ख्याति पाता रहा लेकिन उनकी मृत्यु के बाद इस दंगल को पता नहीं किसकी बुरी नजर लगी और धीरे-धीरे इसके आयोजन पर ही विराम लग गया। कुछ सालों तक श्री सुधीर अवस्थी और श्री जय महावीर समिति के सहयोग से जरूर दंगल का आयोजन कराया था। लेकिन पिछले करीब डेढ़ दशक से घटिया वाले महावीर प्रांगण में होने वाले दंगल का आयोजन नहीं हो रहा था । इस बार फिर से इस दंगल का आयोजन करने की तैयारी शुरू हो गई। ठड़ेश्वरी मंदिर के महंत श्री सिद्ध रामदास महाराज(संरक्षक), सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा(संरक्षक) ,श्री सुधीर अवस्थी(संरक्षक),सुशील अवस्थी (एड) (अध्यक्ष), गिरीश अवस्थी (स्वागताध्यक्ष), गिरजा चौधरी अध्यक्ष -न०पा०परि० उरई(संयोजक ) ,नीरज पाठक (एड)(प्रबंधक), मनीष शर्मा (उपाध्यक्ष), महेंद्र दीक्षित (उपाध्यक्ष), मोहम्मद साजिद (उपाध्यक्ष), दीपेंद्र सिंह सिंगर (उपाध्यक्ष), प्रमोद त्रिपाठी (मंत्री),संजय व्यास (कोषाध्यक्ष), जितेंद्र त्रिपाठी (प्रवक्ता), सुनील अवस्थी एवं समस्त जय महावीर समिति के पुनर प्रयासों से स्व. पं० महेश प्रसाद अवस्थी जी की स्मृति में फिर एक बार दो दिवसीय 26 और 27 सितंबर 2023 को (स्थान- श्री घटिया वाले महावीर मंदिर पाठकपुर ,उरई) में दंगल लगने जा रहा है।लंबे समय से यह स्थान वीरान पड़ा था | यहां कई सारा काम निकला है। इन कार्यों को पूर्ण करने का काम शुरू हो गया है| हनुमान जी महाराज की कृपा से इस बार बहुत बड़े स्तर पर दंगल का आयोजन किया जाएगा। नामी गिरामी पहलवानों को आमंत्रण देकर कुश्ती लड़ने के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें हमें कई नामी ग्रामीण पहलवानों की स्वीकृति मिल गई है। काफी बड़े-बड़े पहलवान अयोध्या,गोरखपुर, बनारस, अलीगढ़, हरियाणा, राजस्थान आदि से पहलवानों को बुलाया जा रहा है। तो आप सभी जनमानस से अनुरोध है की आप सभी इस दंगल में आए और इसे सफल बनाएं|

* इस बार फिर से 26 व 27 सितंबर 2023 को लगने जा रहा है दो दिवसीय दंगल (स्थान-श्री घटिया वाले महावीर पाठकपुर ,उरई)।

*नामी गिरामी पहलवानों को आमंत्रण देकर कुश्ती लड़ने के लिए बुलाया जाएगा।

* समस्त जय महावीर समिति के पुनर प्रयासों से शुरू हो रहा है दो दिवसीय दंगल।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow