बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, इलाज के अभाव में युवक ने तोड़ा दम

Jul 6, 2023 - 18:17
 0  359
बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, इलाज के अभाव में युवक ने तोड़ा दम

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी गुरूवार को वदहाल और संज्ञा शून्य स्वास्थ्य व्यवस्था का नजारा सामने आया है। जहा इलाज के अभाव में युवा पुत्र ने अस्पताल के पास ही पिता के कन्धे पर दमतोड दिया है।

सूत्रो की माने तो यमुना बीहड पट्टी के ग्राम हीरापुर निवासी राम स्वरूप का 25 वर्षीय पुत्र लालजी बीमार था जिसके इलाज के लिए वह बुधवार को सीएचसी आया था जहां पर मौजूद डाक्टर ने उसे इलाज से पहले खून की जाँच कराने के लिए कहा था पर अस्पताल में जाँच की सुविधा न होने की बात कहकर उसे निजी पैथालाजी भेज दिया गया था लेकिन वहा भी नमूना लेकर उसे गुरूवार को आने के लिए कहा गया था जिसके चलते पिता अपने पुत्र को कन्धे पर लादकर इलाज के लिए लाया था लेकिन जाँच रिपोर्ट के आने से पहले ही युवक की पिता के कन्धे पर ही मौत हो गई है। इस हृदय को झकझोर देने वाली घटना से एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की संवेदनशीलता पर सवाल खडे हो गये हैं क्योंकि जाँच के पहले युवक को इलाज मिल जाता तो पिता को अपने कन्धे पर अपने युवा पुत्र की लाश न उठानी पड़ती। अपनी आँखों के सामने इलाज के अभाव में दम तोड चुके पुत्र की लाश पर आंसू वहा रहे बृद्ध की हालत देख स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारो पर सवाल उठा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow