अवैध तमंचे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के पुलिस अधीक्षक ईराज राजा के निर्देशन में कोतवाली कालपी के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में ज्ञान भारती चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र एवं उप निरीक्षक सिंघदार सिंह सिपाही संजय आदि पुलिस जवानों के साथ सुबह क्षेत्र में अपने अभियान में जुटे हुए थे उसी समय मुखबिर की सूचना मिलते ही जोल्हुपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंचकर अरविन्द पुत्र गोपाल तथा योगेश पुत्र गयराज निवासी ग्राम बचरौली थाना कुरारा जिला हमीरपुर समेत दोनों लोग रेलवे क्रॉसिंग के समीप खड़े होकर कोई अप्रिय घटना करने के इंतजार में खड़े थे तभी पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया इस दौरान तलाशी लेने पर अरविन्द के पास 315 बोर का अबैध तमंचा तथा योगेश के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुये उक्त घटना में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कालपी पुलिस ने धारा 25/3 आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद जेल भेजा गया।
What's Your Reaction?