चेतावनी तथा नोटिस के बाद भी सरकारी छात्रावास से नहीं हटा अनाधिकृत कब्जा

Aug 3, 2023 - 17:46
 0  36
चेतावनी तथा नोटिस के बाद भी सरकारी छात्रावास से नहीं हटा अनाधिकृत कब्जा

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन कालपी स्थानीय नगर के मेन बाजार स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास को अनाधिकृत व्यक्तियों से खाली कराने के लिए विभाग के द्वारा दिये गये नोटिस तथा चेतावनी का असर नहीं हो पा रहा है। 

मालूम हो कि छात्रावास अधीक्षक देवेंद्र कुमार त्रिवेदी ने एक महीने पहले मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा करके 7 दिनों के अंदर छात्रावास खाली कराने के आदेश दिए गए थै इसके वावजूद भी अनाधिकृत लोग कबवज नही छोड़ रहे है विदित हो कि विधालयो मे पढ़ने वाले अनुसूचित वर्ग के छात्रों को रहने के लिए 17 कमरों का सरकारी छात्रावास समाज कल्याण विभाग के द्वारा 1997 मे निर्मित कराए गया था जिसमें लेट्रिन बाथरूम 66 बिजली सफाई पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी छात्रावास में ठहरने के लिए 40 छात्रों के प्रबंध किए गए थे एक दशक पहले छात्रों को छात्रावास में कमरे आवंटित किए गए थे इसके बाद विभाग के द्वारा आवंटन की कार्यवाही नहीं की गई फल स्वरूप अनाधिकृत लोगों का कब्जा हो गया छात्रावास अधीक्षक देवेंद्र कुमार त्रिवेदी ने उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है अनाधिकृत लोंगो छात्रावास खाली करने के लिए हिदायत भी दी गई पिछले महीने अधीक्षक के द्वारा छात्रावास के गेट में सस्ता किए गए नोटिस में अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में निवासरत समस्त लोग अपने-अपने कमरों को 7 दिनों के अंदर स्वयं खाली कराने के साथ ही कार्यालय में चाबियां जमा कर दें 7 दिनों के उपरांत कमरों को खाली कराने की पुलिस के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी एक महीना गुजर जाने के बाद भी उचित सफलता नहीं मिल रही है। 

बिभागीय सूत्रों के अनुसार छात्रावास को पात्र विधार्थियो को आवंटित करने के लिये प्रक्रिया तेज कर दी गई है तथा आवंटी छात्र छात्रो को रहने के कमरे उपलब्ध हो जायेंगे

 फोटो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow