भारतीय नौसेना दिवस पूर्व सैनिकों परिवारों का मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) रविवार को भारतीय नौसेना दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर पूर्व सैनिकों के परिवारों का मिलन समारोह धूमधाम पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों उनकी पत्नियों तथा बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपने-अपने कर्तव्यों का प्रदर्शन करते जौहर को दिखाया।
जोल्हूपुर मोड़ स्थित श्रीजा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कानपुर नेवल बेटरेंन्स संस्था के तत्वावधान में आयोजित भारतीय सेना में सेवा कर चुके पूर्व सैनिकों के परिवारों के मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि देश की सीमाओं में दिन रात सुरक्षा के प्रहरी बने हमारे सैनिक भारत माता की रक्षा करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का परिवारों का सम्मेलन आपसी मेल मोहब्बत को संदेश देता है।
कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि अभी तक हर साल कानपुर पूर्व सैनिक परिवारों का मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष जोल्हूपुर मोड़ स्थित श्रीजा गार्डन में परिवारों का मिलन समारोह भारतीय नौसेना दिवस की पूर्व संध्या मे आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के परिजनों ने रस्सी खीच, पोटैटो कैच, दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सैनिकों के युगल जोड़ी के द्वारा तमाम तरह के प्रदर्शन करके अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया। बच्चों के द्वारा नृत्य, गीत, गजल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करके देश प्रेम का जज्बा दिखाया। इस अवसर पर देश की सेवा करने वाले पूर्वसैनिकों, लेखकों का सम्मान भी संस्था के द्वारा किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व शरद श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सीमा में भारत माता की रक्षा करने वाले सैनिकों का योगदान को हम भूल नही सकते हैं। पूर्व सैनिकों के जज्बे से हम लोगों को नसीहत लेनी चाहिए।
इस मौके पर महेंद्र कुमार हमीरपुर अमित सिंह कन्नौज डीके गुप्ता कमल सिंह दिल्ली संदीप सिंह औरैया विमल प्रजापति कानपुर हेमंत कुमार कानपुर देहात योगेंद्र सिंह उन्नाव शिवकुमार गुप्ता कानपुर आदि लोग मौजूद रहे। जोल्हूपुर गांव में कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व नौसैनिक परिवारों तथा बुद्धिजीवियों की सहभागिता रही।
What's Your Reaction?