वन संरक्षक ने नर्सरी व क्षेत्र के जंगलों का किया औचक निरीक्षण
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन शासन के निर्देश पर आधिकारिक निरीक्षण के क्रम में वन विभाग विभाग बबीना क्षेत्र झांसी से पहुंचे अपर प्रधान मुख्य संरक्षक बुंदेलखंड जोन झांसी द्वारा जनपदीय व क्षेत्रीय अधिकारीयों की मौजूदगी में औचक निरीक्षण किया गया जिन्होंने सबसे पहले चतेला प्रथम द्वितीय में किए गए पौधरोपण की व्यवस्था देखी गई जहां तार फैंसिंग सहित बेहतर इंतजाम के साथ वृक्षों की स्थित अच्छी दिखी साथ ही उन्होंने अपने प्रयोग से लगवाए गए सीट बॉल पौधों की बेहतर स्थिति देख काफी संतुष्टि जाहिर की गई जिसमे सभी वृक्षों की स्थिति बेहतर दिखाई दी वही अन्ना पशुओं से पौधों के बचाव लिए निर्देश दिए गए इसके अलावा बड़ागांव सहित धमना में भी निरीक्षण किया गया जहां सागौन जैसे पौधों का विकास ठीक न होने पर उन्हें सही स्थिति बनाने के लिए कटिंग के लिए कहा गया जिससे पौधे सीधे व ऊंचे हो सके।साथ ही मृदा सरंक्षण व सुधार के भी आवश्यक निर्देश दिए गए एब कहा कि जल संरक्षण की उचित व्यवस्था कर ही पौधों को रोपित किया जाए।
वही निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय जंगल में चीतल,का हिरन,व चिंकारा जैसे जानवरों के प्रमाण मिलने पर अधिकारी द्वारा टीम को उनकी गणना सहित उनके सरंक्षण पर भी महत्व पूर्ण चर्चा की गई साथ ही कहा कि कुछ निशान सहित अन्य बिंदुओं पर अनुमान है कि उक्त जानवर जंगल के है जिसके लिए जल्द ही सर्वे कराके उनकी गड़ना कराकर उन्हें संरक्षित करके का कार्य करने की बात कही गई
वही प्रेस वार्ता के अपर मुख्य प्रधान संरक्षक झांसी द्वारा बताया कि क्षेत्र के कुछ भागों में पौधों की स्थिति काफी अच्छी दिखी जिसमें सीट बॉल में पौधों के उपज की प्रक्रिया बेहतर दिखी साथ ही अन्ना पशुओं से बचाव सहित कुछ भागों में सुधार के निर्देश दिए गए है वही जंगल में कुछ प्रमाणों के आधार पर चिंकारा चीतल काले हिरण जैसे जानवर के होने का अनुमान लगाया गया जिनकी गणना सहित उनके संरक्षण के लिए भी जल्द ही कार्य किया जाएगा।
मौके पर डीएफओ प्रदीप कुमार एस डीओ साजिद अली सहित वन रेंजर संजय माथुर सहित स्टाफ मौजूद रहे।
What's Your Reaction?