जिला बाररसंघ के अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत का किया बहिष्कार

Jul 13, 2024 - 18:47
 0  220
जिला बाररसंघ के अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत का किया बहिष्कार

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई। जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में 13 जुलाई की राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार किया गया न्यायालय के गेट के बाहर भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने बहिष्कार कर नारेबाजी की और वादकारियों सहित अधिवक्ताओं को अंदर नही जाने दिया उन्होंने बताया पूर्व की राष्ट्रीय लोक अदालतों में किए गए मुकदमों के निस्तारण से जिला अधिवक्ता संघ संतुष्ट नहीं है! लगातार शिकायतें मिल रही थी! की पूर्व में लोक अदालत में जो मुकदमे निस्तारित किए गए हैं उनमें वादकारियों को कोई विशेष राहत नहीं दी गई है! लोक अदालत की मात्र औपचारिकता की गई है! जिसको लेकर जिला कार्यकारिणी द्वारा पूर्व में पीठासीन अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है! लेकिन कोई राहत नही मिली नारेबाजी सुनकर मौके पर पहुंचे जिला जज अचल सचदेव और अपर जिला जज प्रमोद कुमार गुप्ता डॉ अवनीश कुमार मनोज कुमार गौतम जिला न्यायाधीश ने जिला बार संघ के अधिवक्ताओं को धरना प्रदर्शन रोकने के लिए कहा लेकिन जिला बार संघ अध्यक्ष ने कहा की बहिष्कार शांतिपूर्वक करेगे और धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया वहीं जिला न्यायाधीश समझाकर वापस चले गए लेकिन अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक जारी रखा इस मौके पर पूर्व महासचिव उपेंद्र सिंह अनुराग सिंह इंद्रपाल राजपूत श्याम नारायण शर्मा हेमंत द्विवेदी शैलेंद्र आलोक दिक्षित बृजेंद्र कुशवाहा सौरभ सोनी निर्मल यादव सुरेंद्र सिंह नेहा निरंजन मोहिनी जयदेव अनिकेत प्रदूम सिरोठिया मंगलेश तिवारी अतर यादव सुशांत तिवारी अरविंद सिंह नारायण दास कुशवाहा बबलू विकास दुबे धीरेंद्र पटेल मतलूम चंदेल आलमबैग लोकेंद्र कुशवाहा संतोष अहिरवार निखत गोविद भदारी विश्वदीप राव मेराज सिद्दीकी ईरशाद मंसूरी आदि उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow