अनुसूचित जाति के ब्यक्ति के साथ दबंगो ने की लाठी डंडों से मारपीट,वीडियो वायरल

कोंच (जालौन)- नदीगांव थाना अंतर्गत ग्राम भखरौल में आरोपितों ने अनुसूचित जाति के ब्यक्ति की पहले मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने हेतु शिकायती पत्र दिया है।
ग्राम भखरौल में अपनी दबंगई दर्शाते हुए आरोपितों ने एक अनुसूचित जाति के ब्यक्ति बब्लू बाल्मीकि को आरोपितो ने इसलिए जमकर मारा की उसके जानवर गांव में खुले घूम रहे थे आरोपितों ने उसकी मारपीट का वीडियो वायरल किया अपने घर में गंदे जानवर पाले हुए है उसके जानबर गांव में भी घूमा करते है जिससे आरोपित उससे नाराज चल रहे थे थानाध्यक्ष अशोक कुमार का कहना है कि घटना उनके संज्ञान में नही है यदि पीड़ित कोई शिकायत दर्ज कराता है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
What's Your Reaction?






