अबैध सम्बन्धों को लेकर हुए पति पत्नी के बीच झगड़े में पति फांसी पर झूला

Jul 14, 2024 - 17:24
 0  189
अबैध सम्बन्धों को लेकर हुए पति पत्नी के बीच झगड़े में पति फांसी पर झूला

कोंच (जालौन) - कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम फुलेला में पत्नी से हुए झगड़े के बाद 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम फुलेला निबासी 30 वर्षीय युवक महाराज सिंह ने शनिवार की सुबह अपने घर के कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द कर लिया और छत के कुन्दे में लगें पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली दरवाजे के बाहर पत्नी और परिवार बाले दरवाजा पीटते रहे लेकिन उसने दरवाजा नही खोला कमरे की दीवाल तोड़कर जब परिवार बाले वहां पहुँचे तब तक वह मर चुका था मृतक की पत्नी रेखा का कहना है कि उसका पति गांव की एक महिला के साथ झांसी गया हुआ था वहां से लौटने के बाद उसी का नाम लेकर फांसी लगा ली थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है आत्महत्या के कारणों की जांच की फॉरेंसिक टीम के द्वारा की जा रही है मृतका की पत्नी के ब्यान भी लिये जायेगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow