ग्राम खजुरी में एक महिला एवं ग्राम बरौदा कला में एक युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
कोंच (जालौन) -ग्राम खजुरी निवासी 21 वर्षीय उमा की शादी डेढ़ साल पहले रामहेत के साथ हुई थी। वह गांव में रहकर ही मजदूरी व किसानी करता था। रविवार की रात को विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब पति जागा तो वह फंदे पर लटकी हुई थी। इस पर उसने तुरंत घर के अन्य सदस्यों को सूचना दी। घर के लोगों ने पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर सीएचसी नदीगांव भेजा। इसके बाद मृतका के पिता कुम्हरा थाना ओरछा जिला निवाड़ी निवासी भागीरथ को दी। सूचना के बाद मृतका के पिता व मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के पिता भागीरथ का कहना है कि उसके बेटी से लगातार घर के दहेज में नगदी लाने का दबाव बनाया जा रहा था। ससुरालियों ने हत्या करके उसका शव फंदे से लटका दिया है। नदीगांव थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
????????????????????????????????????????
ग्राम बरौदा कला निवासी रामकुमार शिवहरे के पास छह बीघा जमीन है। किसानी करके वह परिवार का भरण पोषण करते थे। दो तीन दिन से वह परेशान चल रहे थे। रविवार की शाम को वह खेत से घर लौटे इसके बाद सभी लोगों ने खाना खाया और सभी सोने चले गए। रात में रामकुमार ने घर के आंगन में पड़े जाल से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब पत्नी उर्मिला जागी तो पति को फंदे पर लटका हुआ देखा। चीख सुन पुत्र अंकुश भी जाग गया, जबकि बड़ा पुत्र ऋषि उरई में रहता है। स्वजन ने बताया कि छह बीघा जमीन में फसल करते थे। साथ ही केसीसी की इंडियन बैंक कोंच से दो लाख का कर्ज भी लिया था। स्वजन की सूचना के बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार बैस मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है
What's Your Reaction?