संयुक्त टीम ने मीट की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

Feb 1, 2025 - 18:11
 0  82
संयुक्त टीम ने मीट की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल के नेतृत्व में नगर की मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि अपनी-अपनी दुकानों का संचालन पालिका के द्वारा निर्मित मीट के मार्केट में किया जाए।

नगर पालिका के अवर अभियंता प्रवीण कुमार मौर्या, निर्माण लिपिक सरफराज खान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह के साथ तहसील क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैयालाल ने कागजीपुरा, फुलपावर चौराहा तथा जुल्हैटी में चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान दो दुकानदारों के द्वारा लाइसेंस प्रस्तुत किए गए, लेकिन निर्धारित चौहद्दी से हटकर दूसरे स्थान में दुकानों का संचालन किया जा रहा था जबकि तीन के पास लाइसेंस ही नहीं मिला। टीम ने दुकानों को बंद कर दिया तथा दुकानदारों को निर्देश दिया कि निर्धारित मीट मार्केट में दुकानों का संचालन करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मुर्गों की दुकान कहीं भी नहीं खुली पाई गई। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow