एसडीएम ने गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन वुधवार को नगर के भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने मुहल्ला आलमपुर स्थित नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा संचालित आस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण। इस दौरान परिसर में कमियां देखकर सुधार करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी औचक ढंग नगर कालपी स्थिति आलमपुर गौशाला पहुंचे। जहां उन्होंने गौशाला में भूसे का स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद गायों को अभिलेख से मिलान किया। पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पानी के हौज में कंटीले झांकर देख कर एसडीएम ने नाराजगी जताई।उन्होंने ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही गौशाला का पुनः निरीक्षण किया जाएगा अगर व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। औचक निरीक्षण में पहुँचे उपजिलाधिकारी के समक्ष पालिका के राजस्व निरीक्षक एवं गौशाला प्रभारी राम भुवन सिंह पहुंच गए। राजस्व निरीक्षक ने भरोसा दिया कि गौशाला की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जायेगा। एसडीएम को देखकर ड्यूटी में मौजूद कर्मचारी सकपका गए।
फोटो - गौशाला का निरीक्षण करते एसडीएम सुशील कुमार सिंह
What's Your Reaction?






