बैंकॉक में सम्मानित हुए डा.ओमवीर सिंह का एक विचित्र पहल सेवा समिति ने अंग वस्त्र, माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

Sep 17, 2023 - 11:22
 0  39
बैंकॉक में सम्मानित हुए डा.ओमवीर सिंह का एक विचित्र पहल सेवा समिति ने अंग वस्त्र, माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया। जनपद में एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया के सक्रिय सदस्य होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ डा.ओमवीर सिंह को कैन्ट फार्मास्यूटिकल्स द्वारा थाईलैंड-बैंकॉक में आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। 

बताते चलें कि यह सम्मान कोरोना काल में समर्पण भाव से उत्कृष्ट चिकित्सा व उससे संबंधित कार्यों व रिसर्च के क्षेत्र में उपलब्धि तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी व यथासंभव तन मन धन से सहयोग हेतु प्रदान किया गया। बैंकॉक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के डा. राजीव कुमार व डा. सोमनाथ देव के अलावा दुनियाभर के विभिन्न स्थानों से पधारे चिकित्सकों ने होम्योपैथिक चिकित्सा को अग्रसर बनाने के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।

वहीं बैंकॉक में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए डा.ओमवीर सिंह ने कहा कि अत्यंत प्रभावशाली होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए इसे और सरल व सहज बनाकर आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। डा. ओमवीर सिंह उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि समूचे भारत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार उनको प्राप्त हो चुके हैं इनमें से इनफ्लुएंसर बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमुख है, जिससे देश-विदेश में औरैया का नाम रोशन हुआ, इंन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, नेशनल प्राइड बुक ऑफ रिकार्ड, होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकार्ड, ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, हयूमनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड, नेशनल बुक ऑफ रिकार्ड जैसे प्रतिष्ठित अवार्डों से नवाजा जा चुका है। 

ज्ञात हो कि अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि बहुत कम समय में ही होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र के अंतर्गत देश विदेश में अपनी पहचान बनाने वाले डा.ओमवीर सिंह की कामयाबी पर शहर के चिकित्सकों व जनपदवासियों में हर्ष व्यक्त किया है, अभिनंदन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमन पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरु), कपिल गुप्ता, नितिन वर्मा, राजीव पोरवाल (रानू), आनन्द गुप्ता (डाबर), महिला शाखा तुलसी की संरक्षक लक्ष्मी बिश्नोई, सक्रिय सदस्य एकता गुप्ता, आदित्य पोरवाल, देवमुनि पोरवाल, बैंक से सेवानिवृत शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, योगेश गुप्ता, हिमांशु दुबे,विकास पोरवाल (जौली), देवेंद्र आर्य, श्याम सिंह, सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow