विकासखंड कर्मचारियों पर शौचालय की धनराशि हड़पने का लगाया आरोप

Jul 19, 2024 - 17:32
 0  50
विकासखंड कर्मचारियों पर शौचालय की धनराशि हड़पने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) ग्रामों में शौचालय बनाने के लिए सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है जिससे खुले में कोई शौच न करे और इन शौचालयों को इज्जत घर का नाम दिया गया जिसमें लाभार्थी द्वारा आवेदन करने पर वरीयता के अनुसार धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है उक्त योजना के तहत आवेदक ने आवेदन दिया जिस पर शासन द्वारा धनराशि उपलब्ध करवाई गई लेकिन उपलब्ध धनराशि बिकास खण्ड कोंच के कर्मचारियों।द्वारा सांठ गांठ करके हड़प कर ली गयी यह हम नहीं कह रहे हैं यह ग्राम चंदुर्रा निवासी कन्हैयालाल पुत्र राम।प्रकाश ने दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए लगाया है उसने यह भी बताया कि मैने दिनांक 27 नबम्बर 2022 को ऑन लाइन नम्बर 2352186705 के माध्यम से आवेदन किया था लेकिन शासन द्वारा भेजी गई धनराशि मुझे प्राप्त नहीं हुई जानकारी करने पर पता चला कि शौचालय की धनराशि निकाल ली गयी है कन्हइया लाल ने एस डी एम से उक्त शौचालय धनराशि की जांच कराकर सम्बंधित बिभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow