शराब के नशे में अनियंत्रित बाइक पुलिया से टकराई ,एक की मौत दो की हालत गंभीर
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
जगम्मनपुर जालौन
जगम्मनपुर, जालौन। शराब के नशे में अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क के किनारे पुलिया से टकरा गई जिससे बाइक सवार तीन में एक अवयस्क किशोर की ठौर मौत हो गई एवं दो नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
रामपुरा थाना अतंर्गत जगम्मनपुर जुहीखा पुल के पहले हिम्मतपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल पुलिया से टकरा गई एक अल्पवय किशोर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि ग्राम हमीरपुरा (जगम्मनपुर) निवासी तीन नवयुवक दोस्त अंकित,मोहित,करन शाम सात बजे शराब के नशे में अपनी बजाज स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP 92 AA 5805 पर सवार होकर यमुना नदी के पार ग्राम जुहीखा गए थे । अनुमान है कि जुहीखा में इन तीनो ने और शराब पी ली जिस कारण यह और अधिक नशा में धुत हो गए , रात लगभग 11:00 बजे यह तीनों दोस्त मोटरसाइकिल से अपने गांव हमीरपुरा (जगम्मनपुर) वापस आ रहे थे उसी समय कर्णदेवी मंदिर प्रवेश द्वार के पास सड़क के किनारे अनियंत्रित हो पुलिया से टकरा गए जिससे अंकित पुत्र प्रतिभान उर्फ कलू दोहरे उम्र लगभग 15 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा मोहित पुत्र रामौतार उम्र लगभग 20 वर्ष , करन पुत्र बाबू कारीगर उम्र लगभग 21 वर्ष निवासीगण ग्राम हमीरपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए । ज्ञात हो कि मृतक अंकित अपने माता-पिता के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा था । घटना की सूचना पाकर रामपुरा थाना से उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी तथा जगम्मनपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिकृष्ण मय हमराही मौके पर पहुंच कर घायलों को चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भेजा जहां गंभीर हालत होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया तथा मृतक अंकित के शव को कब्जे में लेकर पांच नाम जाकर पोस्टमार्टम हेतु उरई भेजा गया ।
What's Your Reaction?