उधार सामान न देने पर दबंगने दुकानदार पर किया हमला
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा (जालौन) कदौरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम मरगांया निवासी दुकानदार ने उधार सौदा देने से मना किया तो दबंग ने दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से उठाकर जमीन पर पटक दिया तथा लोहे का सरिया सिर में मार दिया।पीड़ित दुकानदार ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
कदौरा थाने के ग्राम मरगांया निवासी नरेश पुत्र नाथूराम ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका विकलांग भाई विवेक 21 जुलाई को दुकान पर बैठा था तभी अतुल सिह पुत्र राममोहन सिंह परिहार दुकान पर आये और उधार सामान मांगने लगे। जब सामान उधार देने में मना किया तो उक्त आरोपी ने प्रार्थी के साथ जान से मारने की नियत से दुकान
उतार पटक दिया और लोहे का सरिया लाइप) सिर पर मार दिया।जिससे प्रार्थी लहूलुहान हो गया घर के लोगों ने आकर बचामा तो उक्त हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।पीडित ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलवाया जायेः
What's Your Reaction?