आम रास्ते व गांव सभा और देव मूर्ति की भूमि को मिस्मार कर किया निर्माण
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम बुढेरा निवासियों ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हम लोगों की आराजी गांव से दक्षिण तरफ स्थित है तथा कुछ हम लोगों के मकान भी बने हुए हैं जहां पर आने जाने के लिए गांव से एक रास्ता जो पूर्वजों से कायम है व नक्शे में भी है तथा आस पास कुछ परती की भूमि है जिस पर अवैधानिक रूप से गांव के ही भंवरसिंह पुत्र रामदास पाल जो बाहुबली व सामान्तशाही किस्म का व्यक्ति है जिनके पास एकनाली बंदूक भी है उन्होंने ग्रामसभा की भूमि व आम रास्ता की भूमि और देव मूर्ति(दूल्हे बाबा) की भूमि मिस्मार करते हुए बिशाल मकान का निर्माण कर लिया है जब हम लोगों ने कहा कि कम से कम आम रास्ता तो कायम रहने दो तो वह नहीं माने और उन्होंने आम रास्ते को दबाते हुए पिलर लगा दिए हैं जिससे आवागमन बंद हो गया है व नाली को भी बंद कर दिया है जिससे जो थोड़ा बहुत रास्ता शेष था उसमें पानी भर गया है हम लोग अपने अपने मकानों व खेतों पर जाने में बहुत ही परेशानी का सामना कर रहे है हम।लोगों ने जब ग्राम प्रधान से कहा तो उक्त व्यक्ति उनकी भी बात नहीं मान रहा है और कहता है जिसको जो करना है वह कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता यदि उक्त रास्ते को यथा स्थान कायम नहीं कराया गया तो हम लोगों के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे और हम लोग गांव से पलायन के लिए मजबूर हो जाएंगे
ग्राम वासियों ने एस डी एम से उक्त समस्या का समाधान अबिलम्ब कराएं ताकि हम लोग कृषि यंत्र ले जाने व आवागमन में कोई परेशानी न हो और शांति व्यबस्था कायम बनी रहने की मांग की है इस अवसर पर कैलाश सुनील छोटे राजा धर्म सिंह फूल सिंह बलवीर विनय पबन कौशल किशोर कोमल प्रेम नारायण चंदन।कुशवाहा सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?