सीवर से निकल रहे गंदे पानी से लोगों का जीना हुआ दूभर

कोंच (जालौन) मुहल्ला प्रताप नगर लवली चौराहा निवासियों ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि लवली चौराहे के पास सीवर चैम्बर ओवर फ्लो हो रहा है जिसका पानी सड़क पर फैल रहा है जिससे मन्दिर जाने में काफी दिक्कतें आतीं है वहीं हम लोगों के वृद्ध माता पिता को खांसी व दमा की दिक्कत है उन्हें इस गंदगी से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है मुहल्लेवासियों ने एस डी एम से जल संस्थान को आदेशित करते हुए वाईपास पाइप डलवाये जाने की मांग की है इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय लोहिया मंत्री राजेश अग्रवाल सतीश अग्रवाल राजेन्द्र कुमार राजीब गुप्ता अंकुर अग्रवाल सहित तमाम मुहल्लेवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






