एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपे गए पांच हजार पौधे
कोंच(जालौन) नगर के हाटा स्थित कान्हा गौशाला के सामने स्थित सद्भाव उत्सव गृह परिसर में मा के नाम पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन,पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने पौधे लगाए और लोगो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जीवन के लिए पौधे जरूरी हैं इस अवसर पर सागौन बरगद जामुन शीशम अमरूद विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये लोगो ने संरक्षण का संकल्प लिया इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने बोलते हुए कहा कि हम लोगों को पौधों से छाया के साथ साथ ऑक्सीजन भी मिलती हैं और पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें पौधे लगाना जरूरी हैं पौधे लगाने के साथ ही इनका संरक्षण भी हमारी जिम्मेदारी हैं उक्त कार्यक्रम में पालिका ई ओ पवन किशोर मौर्य, एस आई हरि शंकर निरंजन,सभासद महेंद्र कुशवाहा गौरव तिवारी आवेश जाटव सीमा अहिरवार रवि कुशवाहा दंगल यादव सरताज राहुल वर्मा,राघवेंद्र निरंजन,विकास पटेल धनोरा अवध यादव अमित उपाध्याय, नरेश वर्मा सुनील कांत तिवारी प्रभंजन गर्ग राजा गुप्ता,राम जी गुप्ता अंकित यादव अभिनव राजावत बाबूराम पाल मनीष नगरिया सहित लोग मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम के तहत काली माता मंदिर के पीछे 5 सौ व कांशीराम कालौनी में 5 सौ व कस्तूरबा स्कूल के पीछे 7 सौ व बदनपुरा परती में 11 सौ और जलकल कार्यालय परिसर में 1 सौ 50 पेड़ लगाए गए।
What's Your Reaction?