प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री गिरी, बाल बाल बचे बच्चे

Apr 30, 2024 - 18:35
 0  89
प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री गिरी, बाल बाल बचे बच्चे

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन

कदौरा/जालौन गांव क्षेत्रो में जर्जर स्कूलों में चल रहे विद्यालय किसी दिन बड़े हादसे का कारण बनेंगे अधिकारियों की बेरुखी बच्चों की जान ले लेगी सोमवार को नगर के बम्हौरी मोहल्ले में बने विद्यालय की जर्जर बाउंड्री वाल भरभराकर गिर पड़ी। गनीमत यह रही कि उसे समय आसपास कोई बच्चा नहीं खेल रहा था वरना बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि विद्यालय के शिक्षकों ने मामले से अधिकारियों को अवगत करा दिया है। एक तरफ सरकार बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर करोड़ों का बजट खर्च कर रही है। काफी किताबें ड्रेस से लेकर मिड डे मील तक बच्चों को मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके बावजूद स्कूलों का संचालन जीणशीण भावनों में चल रहा है। बम्हौरी में स्थापित प्राथमिक विद्यालय रोज की तरह सुबह खुला कक्षों मैं बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, तबीयत अचानक बाहर बनी स्कूल की बाउंड्री वाल भरभराकर कर गिरने लगी। आवाज आने से जब स्कूल के जिम्मेदारों ने बाहर आकर देखा तो बाउंड्री ध्वस्त होकर गिर पड़ी। स्कूल में 1 से लेकर 5 तक कुल 60 बच्चे स्कूल में पंजीकृत हैं आज भी 32 बच्चे उपस्थित थेगनीमत थी कि कोई भी बच्चा बाउंड्री वॉल के पास नहीं था

प्रधानाचार्य ने एबीएसए पर फोड़ा ठीकरा

 प्रधानाचार्य आशीष कुमार ने बताया कई बार खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित सूचना दी गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसी तरह खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश का कहना है कि वार्ड शिक्षा समिति के द्वारा ध्वस्ती करण का प्रस्ताव प्रधानाचार्य से मांगा गया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow