प्रधानमंत्री आवास व राशनकार्ड दिलवाये की मांंग उठाई गुलाबी गिरोह सेना ने
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) गुलाबी गिरोह सेना की कमांडर अंजू शर्मा के नेतृत्व में जानकी, रानी, गंगावती, राजाबेटी, राजकुमारी, रीमा, रीता, राधा, प्रीति, सुमन, रागिनी, सरोज, असगरी, रेशमा, गुड्डी, मुन्नी, सरस्वती, कैलाशी, रामकली सहित दर्जनों महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची जिन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि यह सभी महिलाएं गरीब और कमजोर वर्ग की है तथा सभी महिलाएं विधवा और अनुसूचित समाज की है। इन महिलाओं ने तीन वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरा था जिसकी डेढ़ वर्ष पहले जांच भी हो चुकी है।जिसकी लिस्ट डूडा आफिस में पड़ी है।सभी महिलाएं झोपड़ी व कच्चे मकान में निवास कर रही है तथा गरीब महिलाओं के राशनकार्ड तक भी नहीं बने है।आफिस जाने पर पता चलता है कि साइड बंद है जिसकी बजह से गरीब महिलाओं को राशन भी नहीं मिल पा रहा है।उन्होने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में उक्त मांगों को पूरा किये जाने की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?