पीआरडी जिलाध्यक्ष ने जवानों के साथ मिलकर कमांडेंट को सौपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) पीआरडी कम्पनी के जिलाध्यक्ष नारायणदास कुशवाहा ने पीआरडी जवानों के साथ मिलकर कम्पनी कमाडेंट को ज्ञापन भेंट कर बताया कि पीआरडी जवानों की डयूटी आदेशों में पूर्व में हमेशा पी.आर.डी जवान लिखकर आता था लेकिन वर्तमान माह में आदेश में पीआरडी गार्ड लिख कर आया है जिसका हम जवान विरोध करते है। जिलाध्यक्ष नारायणदास कुशवाहा का कहना है कि पी.आर.डी. एक्ट 1948 में कही भी गार्ड शब्द का प्रयोग नहीं है और न ही संशोधन एक्ट 1962, 2009 व 2016 में कही इसका उल्लेख है फिर इस माह ऐसा कौन कानून पारित हो गया है कि पी.आर.डी. जवान की जगह पी.आर.डी. गार्ड लिख कर आया है इससे हम सब को अवगत कराया जाये।पी.आर.डी. जवानों के विरोध को दृष्टिगत रखते हुए उक्त आदेश में संशोधन किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिवरतन, सुरेंद्र पाल, सतीश, अखलेश कुमार, दौलतराम, नरेन्द्र भदौरिया, उदयसिंह, रामकृष्ण, बलराम, वीरबहादुर, राजबाबू, वीरेन्द्र कुमार, गंगाचरण, दिलीप कुमार, शिवशंकर, रामजीलाल, राजकुमार, लल्लूराम, रामशरण, सुरेंद्र सिंह परिहार, उमेशसिंह परिहार सहित दर्जनों की संख्या पीआरडी जवान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?