अधिवक्ता एसोसिएशन का कालपी का शपथ ग्रहण समारोह 5 अप्रैल को

अमित गुप्ता
कालपी जालौन अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर सिंह निषाद एवं नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 5 अप्रैल को धूमधाम पूर्वक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष पी आर मौर्य शिरकत करेंगे। जब कि समारोह की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत शरण मिश्रा के द्वारा की जाएगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर सिंह निषाद ने बताया कि तहसील कालपी के सभागार में दोपहर 3 बजे से समारोह प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में जनपद तथा तहसील के अधिवक्तागण प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधि भी समारोह में शिरकत करेंगे। उन्होंने अधिवक्ता साथियों से निर्धारित समय में उपस्थित होने की अपील की है।
फोटो - नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर सिंह निषाद
What's Your Reaction?






