एआरटीओ को बालू भरे ओवरलोड ट्रक से कुचलने की कोशिश
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) कुठौंद थाना क्षेत्र के अंर्तगत बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग कर रहे एआरटीओ को बालू भरे ओवरलोड ट्रक से कुचलने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं खनन माफिया अभद्रता करते हुए ट्रक छुड़ा भी ले गया।इस मामले की लिखित तहरीर एआरटीओ प्रवर्तन ने थाना पुलिस को दी है। सीओ रामसिंह ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर टीमों को गठित कर दिया है। जल्द से जल्द घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार कुठौंद थाना क्षेत्र के अंर्तगत बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर 236 से 240 किलोमीटर के बीच एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ओवरलोड ट्रक यूपी 79 एटी- 1979 को रोक लिया गया। जानकारी मिलते ही खनन माफिया मौके पर पहुंच गया और एआरटीओ के साथ अभद्रता करते हुए जबरन ट्रक को छुड़ा लिया। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से एआरटीओ के ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गयी।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसमें आरोपी एआरटीओ से अभद्रता करते सिपाही से चाबी छीन कर जबरन ट्रक को लेकर जाते दिखाई दे रहा है।एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार ने बताया कि वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग कर रहे थे। वहां से गुजरने वाले बालू से भरे ओवरलोड ट्रक रोककर चालान किए जा रहे थे। उक्त ट्रक को रोका गया तो चालक ने फोन के जरिए जीपीएस लॉक कर दिया, जिस कारण एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी खड़ी हो गई।थोड़ी देर में इटावा निवासी गाड़ी मालिक आ गया। उसने सिपाही से चाबी छीन ली और जबरन गाड़ी को ले जाने लगा। उसे रोकने का प्रयास किया तो अभद्रता की और गाड़ी को मेरे ऊपर चढ़ाने की कोशिश भी की।इस मामले में चार खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
घटना के सम्बंध पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के अनुसार एआरटीओ राजेश कुमार अपने एक हमराही सिपाही के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ट्रक (यूपी 79 एटी- 1979) को रोका गया। उसमें से दो व्यक्ति उतरे और उनसे बहस करते हुए ट्रक को भगा ले गए। चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को रवाना किया गया है।
What's Your Reaction?