गैंगस्टर की डेढ करोड रुपए की संपत्ति की गई कुर्क

Aug 10, 2024 - 07:34
 0  747
गैंगस्टर की डेढ करोड रुपए की संपत्ति की गई कुर्क

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जी जालौन 

उरई जालौन 

उरई /जालौन जनपद जालौन में माननीय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय के निर्देशन में माननीय अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिदेशक झांसी परिक्षेत्र झांसी के नेतृत्व में व जिलाधिकारी की स्वीकृति मे एवं पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल पर्यवेक्षण मैं क्षेत्राधिकारी कालपी थाना कदौरा पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा गैंगस्टर दिनेश प्रताप सिंह मिस्टर की अपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई अचल संपत्ति एक अदद प्लांट अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये को कुर्क जप्त किया गया। 

तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कालपी की आख्या द्वारा अवगत कराया गया था कि अभियुक्त दिनेश प्रताप सिंह मिस्टर पुत्र चंद्रपाल सिंह राजन निवासी ग्राम सरसेला थाना कालपी जनपद जालौन द्वारा आर्थिक भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं इसके संबंध में थाना कोतवाली कालपी में मुकदमा अपराध संख्या60/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम दिनेश आदि 12 नफर

के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा जिसकी विवेचना थाना अध्यक्ष कदौरा द्वारा संपादित की जा रही है। गैंगस्टर उपरोक्त के विरुद्ध संपत्ति जब्ती करण की धारा 14(1) और कार्यवाही 

 हेतु माननीय जनपद मजिस्ट्रेट जालौन द्वारा कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया था।

माननीय जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी कालपी व थानाध्यक्ष कदौरा मंय पुलिस बल एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली कालपी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 60/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त दिनेश प्रताप मिस्टर द्वारा अवैध गतिविधियों से अर्जित की गई अचल संपत्ति एक अदद प्लांट गाटा संख्या 77 व 78 का कुल भाग 1040.48 वर्ग मीटर जिसकी मलीयत रु0 82,40602/रुपये है। वह 

 बाजार की कीमत 150 लाख से अधिक की जब्ती करण की कार्यवाही की गयी।कुर्क करने वाली टीम क्षेत्राधिकारी कालपी व थाना अध्यक्ष कदौरा मंय टीम नायब तहसीलदार, तहसीलदार कालपी जनपद जालौन। मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow