निशुल्क सहायक उपकरण यंत्र वितरण शिविर का हुआ आयोजन

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्षा उर्विजा दीक्षित ,जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एडिप योजना के तहत नवीन गल्ला मंडी के परिसर में निशुल्क सहायक उपकरण यंत्र वितरण शिवर का आयोजन किया गया। एलिम्को द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत 421 उपकरण 231 लाभार्थियों को वितरित किए गए, जिनकी कुल लागत 49 लाख 20 हजार है, उपकरण पाकर दिव्यांगों के खिले चहरे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इन उपकरणों से दिव्यांगों को काफी राहत मिलेगी और जो इस बार योजना के लाभ लेने से वंचित रह गए वह चिंता नहीं करें अगली बार सभी छूटे हुए लोगों को सहायक उपकरण दिए जाएंगे।
सदर विधायक ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार लगातार गरीब, असहाय व्यक्तियों के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में दिव्यांगों की भी बड़ी भूमिका होती है सिर्फ हाथ पैर वाले का ही समाज के विकास में भागीदारी नहीं होते है बल्कि मानसिक रूप से भी विकास में योगदान जरूरी है। दिव्यांगों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है, जो लाभार्थी वंचित रह गए हैं उन्हें सर्वे कर इस कल्याणकारी योजना से लाभान्वित किया जाएगा, ताकि समाज की मुख्यधारा से जोड़कर स्वावलंबी बन सके, और इस योजना से लाभान्वित होकर दिव्यांग भी उपकरण प्रकार आत्मनिर्भर बनेंगे।
What's Your Reaction?






