सेवानिवृत्ति पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दी बिदाई
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन सिविल जज जूनियर डिवीजन कोंच में कार्यरत मोहम्मद जावेद खान अर्दली की सेवा निवृत्ति पर बुधवार को जिला जजी स्थित सभागार में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का विदाई समारोह हुआ जिसमें जिला जज अचल सचदेव ने सेवा निवृत्ति कर्मचारी को विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वही प्रधान कुटुम न्यायाधीश मनोज कुमार गौतम ने जावेद खान के कार्यकाल की सराहना की कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश दुबे ने की संचालन श्री कृष्ण पांडे ने किया इस दौरान न्यायाधीश संघ कर्मचारी व प्रियंका मिश्रा इरफान खान नीरज मिश्रा जाविद खा सुशील मिश्रा कुलदीप सिंह उर्मिला अनुराधा सिंह रागिनी राजपूत जितेंद्र आदि मौजूद रहे!
What's Your Reaction?