थाना समाधान दिवस में आयी 6 शिकायतें मौके पर 3 का निस्तारण
कोंच (जालौन) दिन शनिवार को कोतवाली परिसर में नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 6 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या से सम्बंधित प्रार्थना पत्र अधिकारियों के समक्ष रखकर उनके निस्तारण की मांग की जिस पर अधिकारियों द्वारा मौक़े पर 3 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करते हुए बांकी प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकरियों को सौंपते हुए उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश दिया इस दौरान नायब तहसीलदार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए जिससे किसी भी पक्ष को हानि न हो वहीं प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जो भी शिकायतें आयी है इसका निस्तारण जल्द और पारदर्शिता के साथ किया जाए और जहाँ भी समस्या के निस्तारण में पुलिस बल की जरूरत है समय से पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा ताकि समस्या का हल निकल सके इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार वर्मा प्रेम किशोर दिलीप कुमार पटेल चन्द्र प्रकाश साहू नरेंद्र बाबू गुप्ता वृजराज सिंह रमेश चन्द्र महेश चंद्र दिनेश कुमार राम धीरज वाल कृष्ण पीयूष वर्मा अशोक कुमार हेमलता जोशी अंकिता श्रीबास्तव आरती निरंजन संजना आदि मौजूद रहीं
What's Your Reaction?