एम पी डी सी महाविद्यालय में एनएसएस शिविरार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया
कोंच (जालौन) उरई रोड स्थित शैक्षणिक संस्था मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था
शिविर में इकाई ए की एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अल्पना सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवको ने विद्यालय परिसर में साफ सफाई की वही कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्रनाथ मिश्रा ने बताया कि एनएसएस के तहत साल में चार एकदिवसीय और एक सप्ताह दिवसीय शिविर आयोजित किए जाते हैं इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज के प्रति उनके दायित्वों का बोध कराना और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है उन्होंने कहा कि आज के शिविर में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की और गंदगी को एकत्रित करके परिसर को स्वच्छ बनाया
एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. मधुर लता द्विवेदी ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, मतदान, सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं नुक्कड़ नाटक और गायन के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल कोंच बल्कि पूरे समाज को स्वच्छता और अन्य सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना है।
छात्रा सृष्टि चतुर्वेदी ने बताया कि आज सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर महाविद्यालय परिसर की सफाई की और गंदगी को एकत्रित करके परिसर को स्वच्छ बनाया। वहीं, छात्र सक्षम अग्रवाल ने कहा कि यह शिविर का पहला दिन था और सभी ने मिलकर परिसर की सफाई की।
इस अवसर पर डॉ. अल्पना सिंह, डॉ. ओपी यादव सहित कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। शिविर में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर
इस अवसर पर स्वयंसेवक इकाई के सृष्टि चतुर्वेदी, संतोषी, प्रज्ञा, दीपिन्ति,मुस्कान ,रोली, प्रतिज्ञा, सौम्या,अंकिता, अंजलि शैलजा, हनी अग्रवाल,हार्दिक पटेल, मो रजा, सक्षम अग्रवाल, रूपेश तिवारी, अंकित पटेल, मो अरशद आदित्य,इरशाद अहमद, यश कुमार, शुभ पाटकर ,शिवांश तिवारी, कृष्णा केवट ,अभिनव जुनैद आदि स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने अपना बहुमूल्य श्रम देकर महाविद्यालय को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया।
What's Your Reaction?