सावन के चौथे सोमवार को जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
कोंच (जालौन) सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों और मठों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हर हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठे भगवान शिवजी को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना की
भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन मास के चौथे सोमवार को नगर व क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों ने वातावरण को शिवमय बना दिया था भगवान भोले नाथ के मंदिरों में महिलाओं द्वारा जलाभिषेक किया गया धूप दीप नैवेद्य उन्हें समर्पित किए सायं वेला में महाकालेश्वर मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का अद्भुत और मनमोहक श्रृंगार देख भक्तों के नेत्र तृप्त हो गए दर्शनार्थी महिलाओं की भारी भीड़ रही दर्जनों महिलाएं भजन कीर्तन कर भोले बाबा को रिझाने में निमग्न रहीं चंदकुआ पर भूतेश्वर महादेव मंदिर पर भी उनकी भव्य झांकी सजाई गई नईबस्ती के सिद्धेश्वर महादेव भगवान मारकंडेयश्वर बक्शेश्वर गुप्तेश्वर आदि मंदिरों में भी अलस्सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ देखने को मिली वहीं सर्राफा बाजार स्थित हाटेश्वर शिवालय में भी पूजा अर्चना की गई जिसमें बाजार के दुकानदारों की बहुतायत रही केलरगंज स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर पर भी दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
What's Your Reaction?