ननदोई ने सरज के साथ किया बलात्कार का प्रयास

Sep 29, 2024 - 18:00
 0  226
ननदोई ने सरज के साथ किया बलात्कार का प्रयास

कोंच (जालौन) थाना नदीगांव के ग्राम जरा निवासिनी प्रभा देवी पत्नी राजा भैया ने दिन रबिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी शादी राजा भैया पुत्र राम सेवक के साथ हुई थी जिससे मेरे दो पुत्र मनीष उम्र 16 बर्ष व हर्ष उम्र 8 बर्ष है मेरे पति ने अहमदाबाद से करीब दो माह पूर्व छोटे लड़के के साथ भगा दिया था क्योंकि मेरा पति मेरी जिठानी रामकली के प्रभाव में है घटना दिनांक 29 सितम्बर 2024 समय करीब 10 बजे दिन की है जब मै कुशवाहा लॉज धनुतालाब के पास निवासी ननदोई सीताशरण पुत्र नामालूम के यहां अपने पति की शिकायत करने गयी तो वहां पर मेरे दूसरे ननदोई तिलक सिंह मौजूद थे उन्होंने मुझे बुरी नियति से पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगे इन लोगों की नियति पहले से ही खराब थी किसी तरह छूटकर मै थाने आयी हूँ प्रभा देवी ने सी ओ से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow