राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ द्वारा अस्सी गौवंशों को कटने से बचाकर भेजा गया गौशाला
वीरेंद्र सिंह सेंगर
बबीना झांसी। जनपद के हाईवे पर दो दिन पहले राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ परिवार के गौ सेवकों द्वारा दो कंटेनर से लगभग अस्सी गौवंशों को क़त्लखाने जाने से बचाया गया जिन्हें बबीना गौशाला में रखा गया है।
बताते चलें कि राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के गौ सेवक पदाधिकारियों द्वारा हाईवे पर गौ तस्करों की दो कंटेनर गाड़ियां पकड़ीं गईं ,जिससे लगभग 80 गोवंश लदे थे जिसकी सूचना मिलते ही संगठन के पदाधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गौमाताओं को बचाकर बबीना गौशाला में रखा गया जहां आज़ जाकर संगठन के पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर उनकी सही तरह से देखभाल के आदेश दिए ।
इस मौके पर संगठन के विकास यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा), श्री प्रशांत सिंह ठाकुर (जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा झांसी) श्री प्रथम टंडन (जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा झांसी) के साथ साथ अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?