थाना दिवस पर राजस्व संबंधी आई मात्र एक शिकायत

Aug 25, 2024 - 06:37
 0  75
थाना दिवस पर राजस्व संबंधी आई मात्र एक शिकायत

 संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव बुन्देल खण्ड प्रभारी जालौन 

 पूछ ( झांसी)  आज शनिवार को पूछ थाना कोतवाली पारिसर में उप जिला अधिकारी महोदय मोठ एवं क्षेत्राधिकारी महोदय मोठ की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस पर राजस्व संबंधी मात्र एक शिकायत प्राप्त हुई शिकायत का निस्तारण बारिश की वजह से मौके पर न हो पाया यूपी जिला अधिकारी ने निस्तारण के लिए आदेशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं तथा शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए इस मौके पर - उप जिला अधिकारी महोदय मोठ एवं क्षेत्राधिकारी महोदय मोठ नायब तहसीलदार साहव व कानून गौ साहव एवं क्षेत्रीय लेखपाल व थाना प्रभारी निरीक्षक जे 0 पी पाल थाना पूछ एवं पूछ थाना परिवार मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow