जीवनधारा पौधारोपण लक्ष्य-5100, अभियान निरंतर जारी,हनुमान पुजारी की देखरेख में मंदिर में हुआ पौधारोपण
औरैया एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता ने बताया कि विचित्र पहल औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण व शहर को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी जीवनधारा पौधारोपण अभियान जिसका लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 8 जुलाई 2023 दिन शनिवार को प्रातः 9 बजे समिति के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल, औरैया में स्थित श्री हनुमान जी मंदिर पर 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाली, भगवान के भोग में अपना अग्रणी स्थान रखने वाली तथा दैनिक उपयोग करने पर असाध्य बीमारियों से दूर रखने वाली तुलसी, गुलाब, बेलपत्र समी, बेला, गुड़हल, हरसिंगार आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी मंदिर के पुजारी अवध बिहारी शुक्ला को सौंपी गई।
रिपोर्ट:- वीरेंद्र सिंह सेंगर, औरैया
What's Your Reaction?