साइबर सेल टीम द्वारा खोए हुए 03 अदद मोबाइल बरामद क़र मोबाइल स्वामियों को लौटाये
के के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख
पूछ (झांसी ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह महोदया के आदेश अनुसार थाना स्थानीय पूछ में स्थापित साइबर सेल में एक टीम का गठन किया गया जिसमें 01- उपनिरीक्षक सत्यराय (टीम प्रभारी ) 02 - कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड- ए सत्येंद्र सिंह कुशवाहा 03- कॉ, सुनील कुमार( साइबर सेल कर्मी ) 04- महिला कांस्टेबल 1350 प्रियंका ( साइबर सेल कर्मी ) की सक्रियता के चलते एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जे 0 पी 0 पाल थाना पूछ के कुशल नेतृत्व में उक्त साइबर सेल टीम द्वारा भारत सरकार के मंत्रालय पोर्टल पर ( CEIR ) ( सेन्ट्रल इविवपमेंट आईटिटी रजिस्टर ) के माध्यम से थाना पूछ क्षेत्र अंतर्गत खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी के बारे में जानकारी एकत्रित की गई उक्त जानकारी के अनुसार खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी क़र मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किए गए 01- चरण सिंह पुत्र बलराम निवासी ग्राम फतेहपुर स्टेट थाना पूछ जिला झांसी का खोया हुआ मोबाइल Realme C 53, 02- भरत लाल पुत्र चंद्रभान निवासी धोरका थाना पूछ जिला झांसी का खोया हुआ मोबाइल Realme 51, 03- प्रति पाल पुत्र आसाराम निवासी ग्राम पनारी थाना पूछ जनपद झांसी का खोया हुआ मोबाइल Realme Narzo 60.× 5G क़ो बरामद कर मोबाइल स्वामियों को प्रदान किए गए एवं खोए हुए मोबाइलों की बारामगी का प्रयास किया जा रहा है खोए हुए मोबाइलों को प्राप्त कर मोबाइल स्वामियों ने माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह महोदया झांसी का आभार व्यक्त करतें हुये जनपद झांसी पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की
What's Your Reaction?