बाजार जा रहे मोटर साइकिल सवार को लोहे की रॉडों से पीटा

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला तिलक नगर निवासी निखिल कुशवाहा पुत्र प्रमोद कुशवाहा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 15 अगस्त 2024 समय करीब दोपहर 12 बजे की है जब मै अपने दोस्त सत्यमपाल पुत्र दशरथ सिंह निवासी मुहल्ला तिलक नगर के साथ मोटर साइकिल से घर से बाजार जा रहा था तभी गल्ला मंडी परिसर में कुछ लड़कों ने मेरी मोटर साइकिल रोककर बोले कि मोटर साइकिल यहां से नहीं निकलेगी जिसका मैने विरोध किया तो बिशाल यादव पुत्र राज कुमार निवासी मुहल्ला गांधी नगर धनुतलाब के पास अनुज यादव पुत्र रिंकू मुहल्ला गांधी नगर रवि अगिनहोत्री पुत्र अज्ञात और छोटू वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी गण कस्बा ने गाली गलौच करते हुए अचानक बेल्ट व लोहे की रॉड से मुझे व मेरे दोस्त पर हमला कर दिया और मारापीटा हो हल्ला सुनकर लोग इकट्ठे होने लगे तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए निखिल की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 185/24 धारा 115(2)/351(2)/351(3)/352 बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






