जानिए क्या है खेलो इंडिया कार्यक्रम

Jul 25, 2023 - 18:29
 0  30
जानिए क्या है खेलो इंडिया कार्यक्रम

अमित गुप्ता 

संवाददाता 

कालपी जालौन खेलों से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है तथा एक फिट व स्वस्थ शरीर का निर्माण करता है !एक फिट व स्वस्थ व्यक्ति एक समान रूप से स्वस्थ समाज और मजबूत राष्ट्र की ओर जाता है!

साथियों आज हम बात करते हैं "खेलो इण्डिया कार्यकृम " की भारत में खेल के विकास के लिए खेलो इण्डिया कार्यकृम एक राष्ट्रीय योजना है !इसे वर्ष 2018 में दिल्ली में तत्कालीन खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा लांच किया गया था !यह कार्यकृम भारत में खेल संस्कृति को बेहतर बनाने के लिए शुरु किया गया है!राष्ट्रीय विकास, आर्थिक विकास , सामुदायिक विकास और व्यक्तिगत विकास के लिए एक साधन के रूप में मुख्य धारा के खेलों का उद्देश्य केन्द्रीय मंत्रि मण्डल ने राजीव गांधी खेल अभियान (जिसे पहले युवा क्रीडा़ और खेल अभियान कहा जाता था) को जड़कर शहरी खेल अव संरचना योजना और राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज प्रणाली कार्यकृम द्वारा " खेलो इण्डिया कार्यकृम " को मंजूरी दी थी!

 अब आपको बताते हैं इस कार्यकृम में कौन कौन से 21 खेल सामिल किए गये हैं इनमें हैं एथलेटिक्स, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, साईक्लिंग, तलवारबाजी, फुटबाल, जिमनास्टिक, हाकी, जूडो, कयाकिंग एवं कैनोइंग , कबड्डी, पैरा खेल, रोइंग, निशानेबाजी, ताइक्वांडो, टेबल टैनिस, बालीबाल, भारोत्तोलन, कुस्ती व बुशु शामिल है!

ई-पाठशाला में दिग्गज खिलाड़ी अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करेंगे और युवा खिलाड़ियों से बात करके उनकी तकनीकी और संपूर्ण खेल में सुधार करने में मदद करेंगे!

खेलो इण्डिया कार्यकृम को विभिन्न श्रेणियों मे लागू किया गया है जिनमें हैं -खेल के मैदान का विकास , राष्ट्रीय/ क्षेत्रीय/ राज्य/ खेल शिक्षाविदों को सहायता, सामुदायिक कोचिंग का विकास , राज्य स्तरीय खेलो इण्डिया सेंटर, स्कूली बच्चों को शारीरिक शिक्षा, महिलाओं के लिए खेल, वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता, विकलांग लोगों के बीच खेल को बढा़वा देना, प्रतिभा खोज व विकास, शांति व विकास के लिए खेल, उपयोग और निर्माण/ खेल अवसंरचना का उन्नयन, ग्रामीण और देशी/ आदिवासी खेलों को बढा़वा देना!

साथियों यूपी में भी स्पोर्टस प्रोजेक्ट्स पर हजारों करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं !लखनऊ में जो पहले से सुविधाएं थीं उनका विस्तार किया गया है !आज वाराणसी में सिगरा स्टेडियम आधुनिक अवतार में सामने आ रहा है !यहां पर लगभग 400 करोड़ रूपये खर्च करके युवाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है !

साथियों आपकी जानकारी के लिये बताते हैं कि केन्द्र सरकार की खेलो इण्डिया कार्यकृम का लाभ गांव तक पहुंचाने में प्रदेश सरकार ने धरातल पर काम शुरू कर दिया है !योजना के तहत प्रदेश के करीब 55 हजार गांवों मे ब्लाक स्तर पर खेल के मैदान तैयार किए जायेंगे !इस योजना से युवा कल्याण विभाग में फिर से जान फूंकी गई है!इन्हें ब्लाक स्तर पर खेल मैदान व मंगल दल गठित करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है ! इन मैदानों में कबड्डी रैसलिंग वेट लिफ्टिंग समेत अन्य खेलों के मैदान शामिल हैं!इनमें खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने में मदद मिलेगी !

उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल सुविधा मुहैया कराने का प्रस्ताव कर रही है इसमें केन्द्र सरकार की खेलो इण्डिया योजना की विशेष मदद ली जा रही है इस योजना की मदद से 55 हजार गावों को चिन्हित कर ब्लाक स्तर पर खेल के मैदान विकसित किए जायेंगे !इसमें खिलाड़ियों की भावी पीढ़ी सुद्रण व सुरक्षित होगी खिलाड़ी पदक जीतने की दक्षता से लवरेज होंगे!प्रदेश सरकार ने खेलो इण्डिया के तहत चार प्रमुख प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास भेजे हैं इसमें तहसील स्तर पर खेल के मैदान के लिए तीन एकड़ से पांच एकड़ जमीन की उपलब्धता व खेल के मैदान विकसित करने का प्रस्ताव है!प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम तैयार किए जायेंगे !इनमें आधुनिक सुविधाएं ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों की पौध तैयार करने के लिए प्रशिक्षित कोच भी नियुक्त करने की योजना है!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow