कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में आई 5 शिकायतें, मौके पर एक का निस्तारण

Jul 8, 2023 - 18:09
 0  30
कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में आई 5 शिकायतें, मौके पर एक का निस्तारण

रोहित गुप्ता/ सुरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव मुन्ना

उतरौला/बलरामपुर कोतवाली उतरौला परिसर में जिलाधिकारी अरविंद सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित की ग‌ई।समाधान दिवस पर कुल आए पांच प्रार्थना पत्रों में से एक मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत निस्तारित करने का निर्देश मातहतों को दिया गया।

       हुसैनाबाद ग्रिंट के फजलगंज चौराहा निवासनी शरीफुन्निशा ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि बिजली विभाग कर्मियों द्वारा जबरन ग्यारह हजार विद्युत लाइन प्रार्थनी के मकान के ऊपर से ले जाया गया है जिससे प्रार्थनी के साथ साथ बच्चों के साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।पालापुर निवासी शहाबुन्निशा पत्नी मोहम्मद हुसेन ने प्रार्थना पत्र देकर गाटा संख्या 395में से विपक्षियों से कब्जा हटवाने की गुहार की है।उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त भूमि की हदबरारी पैमाइश करवा चुकी है और प्रार्थनी द्वारा सीमांकन वाद दायर किया था जिसका निस्तारण भी हो चुका है अब उस भूमि पर जानवरों से सुरक्षा हेतु चार दीवारी बनवाना चाहती है किंतु विपक्षियों द्वारा चहार दीवारी नहीं बनने दे रहे हैं। समाधान दिवस पर कुल आए 5 मामलों में से एक मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे,

उपनिरीक्षक स्वतंत्र गुप्ता,रमेश मिश्रा,सुरेश वर्मा,महिला आरक्षी सविता सिंह,दर्शनी मिश्रा,राजस्व निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव समेत हल्का लेखपाल मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow