ग्राम सभा छिरावली में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में खुली बैठक का हुआ आयोजन

Sep 3, 2024 - 07:47
 0  101
ग्राम सभा छिरावली में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में खुली बैठक का हुआ आयोजन

 व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन  कोच विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा छिरावली में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में हरि कुमार निरंजन A D, O के अध्यक्षता एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लखन फौजी व ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज गुप्ता की मौजूदगी में ग्राम पंचायत भवन छिरावली मैं ग्रामीणों के साथ खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हरि कुमार निरंजन ऐ डी ओ ने बताया ग्रामीण परिवारों केा सभी आवास विहीन परिवार एवं शून्य एक या दो कमरों की कच्ची दीवारो होना और कच्ची छत युक्त मकान में रहने वाले परिवारों को चिन्हित किया जाएगा एवं बंधुआ मजदूर बेसहारा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले मेला आदि ढोने वाले व मोटर युक्त तिपहिया चाऱ पाइयां वाहन न हो कृषि उपकरण वर्जित ₹50000/ अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड न हो 15000 प्रतिमाह से अधिक आय परिवार में नौकरी 2.5 एकड़ सिंचित जमीन से अधिक ना हो आदि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को लाभ प्राप्त होगा इस मौके पर A D O हरि कुमार विकासखंड कोच एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज गुप्ता व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लखन फौजी तथा ग्राम सभा सदस्य सहित सेकड़ो ग्रामीणों ने बैठक में सहभागिता की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow