एट पुलिस ने दो शातिर चोरों को दुर्गा माँ की मूर्ति एवं रुपयों के साथ किया गिरफ्तार

Nov 14, 2023 - 08:40
 0  166
एट पुलिस ने दो शातिर चोरों को दुर्गा माँ की मूर्ति एवं रुपयों के साथ किया गिरफ्तार

 आजतक मीडिया जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन  पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इराज राजा के आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध प्रभारी कार्यवाही अभियान के क्रम में एवं थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद थाना एट के कुशल नेतृत्व में मंदिर की मूर्ति चोरी व रूपये सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में की कामयाबी हासिल बताते चलें 11 नवंबर 2023 को वादी महंत श्री अयोध्या दास गुरु कमल दास श्री 108 निवासी सिंह वाहिनी माता मंदिर कस्बा व थाना एट जालौन द्वारा थाना एट में तहरीर सूचना दी गई कि 02 अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय मंदिर की दीवार फाद कर मंदिर से दुर्गा जी की मूर्ति ( पीतल धातु ) चोरी कर ले जाना तथा उसी रात्रि चौमुखी माता मंदिर से गुल्लक तोड़कर चोरी कर ले जाने के संबंध में मु अ सं 191/ 23 धारा 457/ 380 भादवि के तहत अवयोग पंजीकृत कराया गया था पुलिस एट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर चोरी की घटना के संबंध में 02 अभियुक्तों को 1-- रवि कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी अंबेडकर नगर कस्बा व थाना एट जनपद जालौन 2-- कल्लू कंजर पुत्र छेदालाल निवासी सहाव नाका कस्बा ब थाना जालौन जनपद जालौन के पास से चोरी की गई दुर्गा जी की मूर्ति( पीतल धातु) मे एवं 810/ रूपये नगदी के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधि कार्रवाई की गई इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद  थाना एट एवं उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव हेड कां 308 बृजेश कुमार व कॉ 1505 हरिओम एवं कॉ 1610 रोहित गुर्जर थाना एट जनपद जालौन की सक्रियता के चलते की सफलता हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow